रिपोर्ट- राज कुमार
कौशाम्बी : भाजपा की सरकार में गुंडों अत्याचारी भू माफियाओं पर अंकुश लगाने की योगी सरकार का निर्देश कौशांबी जिले में फेल हो चुका है गुंडे हावी हैं भू माफिया निरीह कमजोर की जमीन कब्जा कर रहे हैं थाना और पुलिस चौकी के जवान गुंडों माफियाओं से सांठगांठ कर असहाय निरीह कमजोर लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं लेकिन योगी सरकार की पुलिस असहाय निरीह लोगों की मदद कर उन्हें न्याय नहीं दिला पा रही है गुंडों के अत्याचार से कमजोर मजलूम लोग घर छोड़ने को विवश है आला अधिकारियों की चौखट पर कमजोर गरीब मजलूम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है अधिकारियों की चौखट पर पीड़ित प्रार्थना पत्र देकर न्याय मांग रहे हैं लेकिन केवल शिकायती पत्रों को डाक में भेज कर अधीनस्थों को न्याय देने का जिम्मा सौंप दिया जाता है और जहां अधीनस्थ थाना पुलिस पीड़ितों के दुख दर्द को कम करने के बजाए उसे बढ़ाकर थाना चौकी पुलिस मौज कर रही है थाना और पुलिस चौकियों में कमजोर मजलूम को कितना न्याय मिल रहा है इसकी समीक्षा भी आला अधिकारियों द्वारा नहीं की जाती है जिससे थाना और पुलिस चौकियों की मनमानी तरीके से एकछत्र राज्य कायम है न्याय पाने के लिए गरीब कमजोर मजलूम माननीयों की चौखट पर भी गिड़गिड़ा रहे हैं !लेकिन माननीयों के चौखट पर भी फरियाद करने के बाद मजलुमो को न्याय नहीं मिल पाता है थाना पुलिस चौकियों की मनमानी पूरी तरह से कायम है ! इसी तरह का एक मामला थाना कोखराज क्षेत्र के कसिया पश्चिम गांव का प्रकाश में आया है ! जहां अपनी जमीन बचाने न्याय मांग रहा है ! गांव के ही ओमप्रकाश मोर्या अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, 112 से लेकर कौशाम्बी जिले जिम्मेदार के चौखट तक फरियाद कर चुका है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है ! योगी सरकार में क्या यही कानून का राज है कि गरीब कमजोर की न्याय मांगते मांगते मौत हो जाए और उसे न्याय ना मिल सके।
0 Comments