Ticker

6/recent/ticker-posts

उज्जवल हास्पिटल में डॉक्टर न होने से मरीज परेशान, हास्पिटल संचालक रहते है गायब, हास्पिटल चल रहा राम भरोसे...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू, जैगम हलीम 


कौशाम्बी : जनपद के जिला अस्पताल के पास उज्जवल हास्पिटल में बिना डॉक्टर के चल रहा है। लोगों ने बताया कि यस हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। यहाँ डॉक्टर बिल्कुल नहीं आते है। स्थानीय  लोगों का कहना है, कि यहां पर बिना डॉक्टर के भी आपरेशन लगातार करते रहते है। यह तो बिना डॉक्टर के ही हास्पिटल चल रहा है। डॉक्टरो के न आने से और न उपस्थित के कारण धुंआधार हास्पिटल चला रहा है डॉक्टर संचालक मालिक। जिससे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मरीजों ने बताया कि, डॉक्टर हास्पिटल में रहते ही नहीं है।

Post a Comment

0 Comments