Ticker

6/recent/ticker-posts

इस्माइलपुर कोटवा गांव में सफाई कर्मियों की मनमानी के चलते स्वच्छ भारत मिशन ध्वस्त, विद्यालय परिसर के अगल-बगल फैली गंदगी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इस्माइलपुर कोटवा में इन दिनों सफाई कर्मियों के मनमाने रवैया के चलते विद्यालय परिसर के अगल-बगल गंदगी का अंबार लगा हुआ है, ग्राम पंचायत में गंदगी होने के कारण सीजनी मौसम के साथ तेजी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे मलेरिया, डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां उत्पन्न हो रही है, ऐसे में साफ सफाई ना होने से इन जानलेवा बीमारियों में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं सफाई कर्मी प्रधान और ग्राम सचिव को मोटा कमीशन देकर घर पर बैठे रहते हैं, सरकार द्वारा मिल रहे वेतन को मुफ्त में उड़ा कर सफाई कर्मी क्रीज बनाकर घूमते रहते हैं ।


इस्माइलपुर कोटवा ग्राम के ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी यहां पर कौन नियुक्त है और कितने हैं उन्हें कभी गांव में नही देखा गया है यहां तक कि विद्यालय परिसर की साफ सफाई करने कोई भी सफाई कर्मी नहीं आता है, हाल ही में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विकास खंड के अधिकारियों से किया था लेकिन अधिकारियों की उदासीनता और कमीशन खोरी के चलते सफाई कर्मियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है, जिसका खामियाजा ग्राम पंचायत के ग्रामीण उठा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि नालियों, गलियों, चौराहों पर ज्यादा गंदगी हो जाने पर वह खुद ही झाड़ू फावड़ा लेकर साफ सफाई का कार्य करते हैं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर लापरवाह सफाई कर्मचारियों पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments