Ticker

6/recent/ticker-posts

माटीकला का कार्य करने वाले प्रजापति समाज के उत्कृष्ट कारीगरों को निःशुल्क श्री गणेश लक्ष्मी जी के मास्टर मोल्ड का किया गया वितरण...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : आज जनपद में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री राम औतार यादव द्वारा अवगत कराया गया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में निःशुल्क श्री गणेश लक्ष्मी जी के मास्टर मोल्ड वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय, 59 नया कटरा प्रयागराज में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मा0 श्री रमाशंकर शुक्ल जी सदस्य उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कर कमलों द्वारा प्रजापति समाज के लोगो को मूर्तियों के साँचो का वितरण किया गया। श्री शुक्ल जी द्वारा प्रजापति समाज के लोगो को जागरुक करते हुये कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रजापति समाज के लोगो के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिये प्रथक रुप से उ0प्र0 माटीकला बोर्ड का गठन पहली बार किया गया है, जिसके अध्यक्ष भी प्रजापति समाज के डा0 धर्मवीर प्रजापति जी है। सरकार द्वारा माटीकला बोर्ड के माध्यम से प्रजापति समाज के लिये कई योजनाएं संचालित की गयी हैं जिसका लाभ समाज के लोग अवश्य उठायें। मा0 कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी के अथक प्रयासों से सम्पूर्ण उ0प्र0 में निःशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण, प्रशिक्षण, मूर्तिकला के साँचो का वितरण बड़े पैमाने पर बैंको से ऋण वितरण भी कराया गया है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रजापति समाज के लोगो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये जिला ग्रामोद्योग अधिकारी तथा उनकी टीम की सराहना की गयी। इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार पूर्व सभासद टैगोर टाउन व कर्यालय के श्री राकेश मोहन गुप्ता, राम करन दुबे, ओ. पी. मौर्या एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मूर्तिकला के साँचे प्राप्त करने वाले लाभार्थी श्री शिवराम, जगदीश निवसी ग्राम व पोस्ट करेंहदा, सुमन देवी, नीरा देवी निवासी कालिन्दीपुरम, कल्लो, आशीष कुमार निवासी साहा उर्फ पीपलगाँव, सुरेमन लाल, संजय कुमार निवासी मरदानपुर मनौरी, कमला प्रसाद, अमरावती प्रजापति निवासी ग्राम-चिलौंडी, पोस्ट बगई खुर्द, रामआसरे प्रजापति व कैलाश नाथ निवासी लाल बिहारा बमरौली आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments