Ticker

6/recent/ticker-posts

हाईवोल्टेज तार नीचे होने से काम करते वक्त पंडाल में उतरा करंट, चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की हुई मौत...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कशिया पश्चिम में पेट्रोल पंप के पास एक 18 वर्ष के लड़का मनीष पुत्र पताली की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी, बताया जा रहा है कि 11000 लाइन तार  के नीचे शादी के पंडाल लगा था, उसी टेंट में काम करते समय उसका पाइप हाई वोल्टेज तार में टच हो गया जिससे पाइप में करंट उतर आया और करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया ।

मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह करंट से छूटा कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई, दुर्घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है ।

Post a Comment

0 Comments