रिपोर्ट- जैगम हलीम
प्रयागराज : सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जनपद प्रयागराज में स्थित सहकारी बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक उपलब्धता के संबंध में अवगत कराना है कि जनपद प्रयागराज में रबी अभियान 2021-22 के अन्तर्गत यूरिया का लक्ष्य 28451 मै0टन के सापेक्ष उपलब्धता 14889 मै0टन एवं वितरण 8952 मै0टन एवं फास्फेटिक उर्वरक डी0ए0पी0 लक्ष्य 10077 मै0टन के सापेक्ष उपलब्धता 9543 मै0टन एवं वितरण 8646 मै0टन तथा फास्फेटिक एन0पी0के0 उर्वरक का लक्ष्य 1536 मै0टन के सापेक्ष उपलब्धता 5036 मै0टन एवं वितरण 4825 मै0टन है। अभी भी जनपद में यूरिया 11036 मै0टन, फास्फेटिक डी0ए0पी0 998 मै0टन एवं एन0पी0के0 201 मै0टन अवशेष है। इसके अलावा दिनांक 28.11.2021 को 2714.5 मै0टन की रैक पहुंचने वाली है, जिसे शीघ्र ही बिक्री केन्द्रों की मांग के अनुसार आपूर्ति की जायेगी। जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। जनपद के सहकारिता विभाग के अधिकारियों यथा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारियों (सह0) द्वारा बिक्री केन्द्रों पर वितरण की व्यवस्था की लगातार निगरानी करते हुए वितरण कराया जा रहा है।
0 Comments