Ticker

6/recent/ticker-posts

शंकरगढ़ में अवैध तरीके से चल रही फर्जी मेडिकल स्टोर, जिलाधिकारी से की गई शिकायत...

रिपोर्ट- जैगम हलीम


प्रयागराज : जनपद में सखी वाटिका में चल रही फर्जी मेडिकल स्टोर। शंकरगढ़(प्रयागराज) पूरे प्रयागराज जिले में अवैध मेडिकल स्टोर के लिए मशहूर शंकरगढ़ पहुंचा टॉप, यहां बिना परमिशन हुआ किसी गाइडलाइन के धड़ल्ले से अवैध मेडिकल स्टोर बरसों से फल फूल रहा है। क्योंकि बिना मानक एवं बिना परमिशन व एक्सपायरी डेट के बावजूद भी धड़ल्ले से चल रहा कारोबार संबंधित विभाग के स्थानीय जांच अधिकारी (बीएचएमएस) की सहमति व जनप्रतिनिधियों की मौन स्वीकृति स्पष्ट प्रदर्शित करती है।सखी वाटिका में है संचालित।शंकरगढ़ नगर पंचायत के पटहट रोड स्थित सखी वाटिका में अवैध तरीके से चल रही फर्जी मेडिकल स्टोर सेंटर है। जहां बिना सीएमएचओ के परमिशन के सालों से चल रहा है। इनके पास ना तो रजिस्ट्रेशन है और ना ही दवाई बिक्री करने का ज्ञान। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ से महक 800 - 900 मीटर की दूरी पर पटहट रोड स्थित सखी वाटिका में फर्जी मेडिकल स्टोर संचालित है। मेडिकल चलाने की योग्यता तो दूर दवाई पढ़ने का ज्ञान भी नही है। यह सब स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे मौन सहमति पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी अवैध गतिविधियां संचालित है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ कभी भी कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती। यहां मिलती है नशीली दवाइयां* उत्तर प्रदेश के सीमा से लगा हुआ मध्यप्रदेश के रीवा जिला सहित अब प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ में युवा भी नशीली दवाओं का सेवन कर नशा आदि करने जैसी बुरी प्रवृत्ति से जुड़ गए हैं।मेडिकल संचालक भी कमाई के लालच में युवाओं को बगैर डॉक्टर की लिखी पर्ची के युवाओं को चोरी चुपके से नशीली दवाइयां बेच रहे हैं । यह कारोबार लंबे समय से बेरोक टोंक धड़ल्ले से किया जा रहा है । इस वजह से ज्यादातर किशोर व युवा पीढ़ी नशे की जकड़ में आने लगी है।

Post a Comment

0 Comments