रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद मे सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई, जहां चरवा थानाध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी, उपनिरीक्षक आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक बलराम समेत तमाम पुलिस बल के साथ तेरा मील चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, लोग इधर उधर भागते नज़र आये, चेकिंग के दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों को पुलिस द्वारा चेक किया गया, जिनमें 101 वाहनों का ई चालान किया गया, मास्क ना लगाने वाले 5 व्यक्तियों से 500 रुपये शुल्क भी वसूला गया, लगातार चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था, कुछ लोग तो रास्ता बदलते हुए नज़र आये और लगातार अफरा- तफरी का माहौल बना रहा, वहीं चरवा थाना प्रभारी सघन वाहन चेकिंग की लिए जाने जाते है इनकी कार्यवही से वाहन स्वामियों में लगातार खौफ, बना रहता है ।
0 Comments