Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय मुक्त ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2021 के द्वितीय काशी चैलेंज कप में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के बच्चों का रहा दबदबा....

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद राष्ट्रीय मुक्त ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2021 में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर और विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा के संयुक्त तत्वाधान में संस्था के खिलाड़ी कौशाम्बी ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग सिंह और पीटीआई नकुल तिवारी के नेतृत्व में करीब 31 छात्र-छात्राओं का समूह द्वितीय काशी चैलेंज कप के लिए राष्ट्रीय मुक्त ताइक्वांडो चैंपियनशिप-21 में प्रतिभाग करने के लिए एक दल बनारस गया था, जिसमें विद्यालय के करीब 16 छात्रों ने मेडल प्राप्त करके मुक्त राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपना दबदबा बनाए रखा, इनमें से 7 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक और 4 कांस्य पदक प्राप्त हुए, इसी क्रम में गोल्ड मेडल विजेताओं में अंकिता यादव 38 किलोग्राम सब जूनियर में, सेलिना सिंह 44 किलोग्राम जूनियर में, हनी सिंह 25 किलोग्राम सब जूनियर, अद्वैत कुमार सिंह 34 किलोग्राम सब जूनियर, अपूर्व पांडे 44 किलोग्राम सब जूनियर, विराट सिंह यादव 62 किलोग्राम जूनियर में प्रमुख रहे। वही आस्था पांडे 43 किलोग्राम कैडेट, सृष्टि दास 73 किलोग्राम सीनियर, नंद गोपाल यादव 51 किलोग्राम जूनियर, श्रीश त्रिपाठी 47 किलोग्राम केडेट, प्रियांश त्रिपाठी 49 किलोग्राम कैडेट और मयंक पाल 51 किलोग्राम केडेट में रजत पदक प्राप्त किया, वहीं रितिका त्रिपाठी 51 किलोग्राम केडेट, अंकित यादव 51 किलोग्राम कैडेट, प्रखर श्रीवास्तव 49 किलोग्राम जूनियर और सनी भारतीय 28 किलोग्राम सब जूनियर में कांस्य पदक जीतकर संस्था का गौरव बढ़ाया, ज्ञातव्य हो कि पिछले हफ्ते मुक्त राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 का आयोजन काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी वाराणसी में किया गया था, जहां पूरे देश से ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, उनमें ओवर ऑल उत्तर प्रदेश चैंपियन रहा, इसमें विष्णु भगवान के 17 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करके न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि प्रदेश की विजय में अपना योगदान दिया, इस अवसर पर विजयश्री लेकर लौटे खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए संस्था सचिव डॉक्टर के के तिवारी ने ताइक्वांडों विजेता टीम को न केवल सम्मानित किया, वरन् उनसे आगे भी और अधिक मेडल लाने की उम्मीद जताई, उन्होंने दोनों संस्थाओं के प्रधानाचार्यो, शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि हालांकि हमारे बच्चे जहां जाते हैं, वहां अपना झंडा गाड़ ही देते हैं, यह सब आप लोगों के सफल प्रयास से संभव है, उन्होंने विद्यालय की ओर से भी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, वहीं विद्यालय प्रबंधक धीरेंद्र कुमार जी ने बच्चों से इसी तरह हर क्षेत्र में मेहनत करते हुए संस्था का नाम रोशन करने की कामना की, उन्होंने कहा कि ये बच्चे न केवल पढ़ाई में, बल्कि खेल में भी बढ़िया कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने प्रधानाचार्य सहित पूरे स्टाफ को बधाई दी, प्रधानाचार्य राहुल शुक्ला ने विजई खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वे ताइक्वांडो में जिस तरह से मुक्त राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक जीत कर लाए हैं उसी तरह से अन्य खेलों और साथ ही साथ पढ़ाई-लिखाई में भी अपनी भागी सुनिश्चित करके विद्यालय और संस्था का नाम गौरवान्वित करें ।

Post a Comment

0 Comments