ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में सोमवार को बहुजन मुक्ति पार्टी जिला यूनिट के जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र के नेतृत्व में दर्जनों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी के नेताओं ने कहा कि अमरनाथ झा पत्रकार पर 9 दिसंबर को कोखराज थाना में चायल विधायक संजय गुप्ता द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है जो पूरी तरह से गलत है पत्रकार ने जो खबर चलाई है ।
वह सत्य है और पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए सच्ची खबर को दबाया जा रहा है, इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी इसकी निंदा करती है और सूबे के मुख्यमंत्री से सच्ची खबर चलाने वालों को प्रताड़ित करने वालो को रोका जाए, अमरनाथ झा पर दर्ज मुकदमें को वापस लिया जाए, साथ ही पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने से पहले उसकी जांच कराई जानी चाहिए, इसके साथ विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन में मांग की गई है, इस मौके पर कौशलेंद्र सिंह पटेल, जुगराज सिंह यादव, श्री नाथ मौर्या, सुरेश चंद्र चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
0 Comments