रिपोर्ट- जैगम हलीम
प्रयागराज : जनपद में राजकीय उद्यान, चन्द्रशेखर आजाद पार्क में दो दिवसीय कोलियस एवं गुलदाऊदी प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री नीरज त्रिपाठी, अपर महाधिवक्ता, मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में गुलदाऊदी एवं कोलियस के कुल-27 वर्गों में 120 प्रविष्टियाॅं प्राप्ति हुई। प्रदर्शनी में जजिंग का कार्य शहर की प्रसिद्ध पुष्प विशेषज्ञ श्रीमती प्रभा भार्गव, डाॅ0 मनोज कुमार सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, कौशाम्बी, डाॅ0 सीमा सिंह राणा, जिला उद्यान अधिकारी, प्रतापगढ़ व श्री वी0के0 सिंह, उद्यान निरीक्षक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खुशरूबाग, प्रयागराज द्वारा किया गया। सरकारी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बैण्ड स्टैण्ड उद्यान इकाई का तथा व्यक्तिगत वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्री अमन, अशोक नगर, प्रयागराज का रहा। प्रदर्शनी का राजा बैण्ड स्टैण्ड उद्यान इकाई द्वारा प्रदर्शित गुलदाऊदी पुष्प सोनार बाग्ला तथा प्रदर्शनी की रानी आरूषि केसरवानी, प्रयागराज द्वारा प्रदर्शित गुलदाऊदी पुष्प सूजिका को घोषित किया गया। प्रदर्शनी में इस बार अधिक प्रविष्टियाॅं आने पर उप निदेशक उद्यान, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज श्री पंकज कुमार शुक्ला द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की। प्रदर्शनी में लगभग बीस हजार लोगों द्वारा प्रकृति के इस अनुपम पुष्पों का आनन्द लिया गया। अधीक्षक, राजकीय उद्यान, प्रयागराज श्री उमेश चन्द्र उत्तम द्वारा अवगत कराया गया प्रदर्शनी में लोगों की अत्यधिक भीड़ व उत्साह को देखते हुए दिनांक-26.12.2021 को भी प्रदर्शनी लोगों के लिए खुली रहेगी। इस अवसर पर नेशनल बी-बोर्ड भारत सरकार द्वारा नेशनल बी-कीपिंग एण्ड हनी मिशन योजनान्तर्गत राजकीय उद्यान चन्द्रशेखर पार्क प्रयागराज में चल रहे 07 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणार्थियों को फील्ड विजिट को उप निदेशक उद्यान, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज श्री पंकज कुमार शुक्ला द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया गया। मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षणार्थियों को प्रसिद्ध मौनपालकवेत्ता डाॅ0 अनिरूद्ध सिंह के मधुमक्खी पालन के फार्म का भ्रमण मंसूराबाद कौडिहार में कराया गया तथा उन्हें मधुमक्खी पालन की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गयी।
0 Comments