Ticker

6/recent/ticker-posts

मखऊपुर गांव में बसपाइयों ने मनाई महाराजा बिजली पासी की जंयती, भारी संख्या में एकजुट हुए बसपाई...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में शनिवार 25 दिसंबर के दिन विधानसभा चायल क्षेत्र के मखाऊपुर गांव में महाराजा बिजली पासी की जंयती बसपा कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम के तहत मनाया गया, जहां बसपा से चायल के प्रत्याशी अतुल द्विवेदी ने बताया की 2022 में इस बार होने वाले विधानसभा के चुनाव में बहन कुमारी मायावती जी की सरकार बनेगी ।

जिस प्रकार आज भाजपा की सरकार में दलितों पे अत्याचार हो रहा है वह किसी अन्य सरकारों में नही हुआ है, खास कर चमार, पासी बिरादरी के साथ अधिक अत्याचार के मामले सामने आए है, साथ ही अतुल ने मंच पे दंभ भरते हुए कहा की आने वाले समय 2022 में जनपद के तीनो विधानसभा सीटों सहित पूरे प्रदेश में 350 सीट बसपा पार्टी हाँसिल करके पुनः सरकार बनाने का काम करेंगी ।

जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल के बाबूलाल भवरा ने महाराजा बिजली पासी के शौर्य और वीरता का गुणगान किया साथ ही जनता से चायल विधानसभा प्रत्याशी अतुल द्विवेदी को समर्थन देने की मांग की, वही पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने योगी सरकार की जमकर आलोचना की, उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक राजनीतिक पार्टी बाद में है पहले यह एक आंदोलन है जो गरीब दलित और मजलूमों की आवाज को समय-समय पर उठाती रहती है, बहुजन समाज पार्टी हमेशा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से कार्य करती है ।

Post a Comment

0 Comments