ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी में आज प्रदेश के 15 हजार ग्रामां में तैयार की गयी नई 20 लाख घरौनियों का बटन दबाकर डिजिटल वितरण किया गया, इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सम्राट उदयन सभागार सहित तहसील सिराथू एवं चायल में आयोजित कार्यक्रम में किया गया, तथा उपस्थित लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना, विधायक लाल बहादुर एवं उप जिलाधिकारी मंझनपुर श्री प्रखर उत्तम द्वारा सम्राट उदयन सभागार में तहसील मंझनपुर के 31 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया ।
तहसील मंझनपुर में अब तक 101 ग्रामों के कुल 25849 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया, इसी प्रकार तहसील सिराथू में विधायक श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया, तहसील सिराथू में अब तक 31 हजार 158 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया तथा तहसील चायल में विधायक संजय कुमार गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया, चायल क्षेत्र में अब तक 218 लाभार्थियों को घरौनियों का वितरण किया जा चुका है, इस प्रकार जनपद में कुल 57 हजार 225 लाभार्थियां को घरौनियों का वितरण किया गया ।
0 Comments