Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवतपुर ब्लाक की ग्राम पंचायतों में समाज कल्याण विभाग की साइट नहीं सो करने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी, कैसे करें आवेदन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत आने वाले 45 ग्राम पंचायतों में समाज कल्याण विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट नहीं शो करने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इन सभी 45 ग्राम पंचायतों को हाल ही में कौड़िहार द्वितीय विकास खंड से अलग करके नवीन विकास खंड भगवतपुर से जोड़ा गया है, भगवतपुर को ब्लॉक बने हुए लगभग 2 वर्ष होने को हैं लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते अभी तक समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर भगवतपुर ब्लाक शो नहीं कर रहा है, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाएं जो गरीबों के लिए कल्याणकारी और लाभकारी हैं ।

ऐसी सभी योजना में आवेदन करने के लिए पात्र ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मादपुर गांव के रहने वाले अपना दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रीतम पटेल ने बताया कि उन्होंने कई बार इस समस्या की शिकायत जनपद के अधिकारियों समेत विधानसभा शहर पश्चिमी के विधायक और मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से किया लेकिन अभी तक इस समस्या का निदान नहीं कराया गया है, प्रीतम पटेल का कहना है कि मंत्री जी ने कई बार उन्हें अपने कार्यक्रमों के दौरान आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या को दूर करा दिया जाएगा लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही जिम्मेदारों द्वारा नहीं की गई, लोगों ने जिलाधकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments