Ticker

6/recent/ticker-posts

सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज...

रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी

कौशाम्बी : जनपद में शनिवार के दिन सराय अकिल थाना क्षेत्र के जयन्तीपुर के समीप एक प्राइवेट बस जिसमें 40 सवारियां सवार थी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई, लोगों की माने तो देखते ही देखते सवारियों से भरी पूरी बस सड़क किनारे गड्ढे में चली गई, जिससे बस में सवार 40 सवारियां बुरी तरह से घायल हो गए, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों द्वारा बस की खिड़की, सीसे, दरवाजे तोड़कर घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया, हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम समेत स्थानीय सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है ।

दुर्घटना सुबह तकरीबन 8:45 की बताई जा रही है, बस करारी से प्रयागराज के लिए यात्रियों को लेकर जा रही थी, जयंतीपुर भट्ठे के समीप दुर्घटना की शिकार हो गई, स्थानीय लोगों का कहना है कि बस के ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई है, बस के ड्राइवर अधिक्तर नशेड़ी और शराबी है, सुबह होते ही नशे में धुत होकर गाड़ियां चलाते हैं जिसके चलते नियंत्रण खो देने पर ऐसी दुर्घटनाएं सामने आती है ।

Post a Comment

0 Comments