रिपोर्ट-इरशाद हुसैन
महोबा : विश्व में जहां एक और कोरोना के नए वेरिएंट ओमृरिकान का खतरा दिनों दिन बढ़ रहा है वहीं भारत सरकार भी अपने लोगों को जल्द से जल्द 100% वैक्सीनेट करने के कार्यक्रम में युद्ध स्तर पर लगी हुई है, सरकार की मंशा है कि जल्द से जल्द सभी देशवासियों को वैक्सीनेट करते हुए कोविड के खतरे को कम से कम किया जाए, जिसके लिए सरकार अवकाश के दिनों में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा लेकर सभी देशवासियों को वैक्सीनेट करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध नजर आ रही है ।
इसी क्रम में जहां सरकार द्वारा घर-घर लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है तो दूसरी तरफ अवकाश के दिन 25 दिसंबर को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को खोलकर स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाओं को लेते हुए वैक्सीनेशन का कार्यक्रम किया जा रहा है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी के डॉक्टर राजकुमार बघेल द्वारा बताया गया की वर्तमान में जहां घर-घर वैक्सीनेशन किया जा रहा है वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी प्रतिदिन औसतन 125 लोगों से भी अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है, आम लोगों में भी अब वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह नजर आ रहा है, जिसकी वजह से सरकार का लोगों को 100% वैक्सीनेट करने का सपना जल्द साकार होने की उम्मीद जताई जा रही है ।
0 Comments