ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद के प्रयाग संगीत समिति में प्रदेश स्तर पर मिशन शिक्षण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों के शिक्षण में किस तरह के नवाचार अपनाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को आसान तरीके से कठिन और बोझिल विषयों को आसानी से समझाया जा जा सके, शिक्षण को किस तरह से रोचक बनाया जा सके इस विषय पर शुक्रवार को प्रयाग संगीत समिति में प्रदेश भर से शिक्षक जुटे, विमर्श के साथ शिक्षकों ने नवाचारों पर प्रस्तुति दीं, प्रदर्शनी के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय टिकरी उपहार से आई शिक्षिका सविता पांडे ने महिला सशक्ति करण पर सेल्फी प्वाइंट से दर्शाते हुए समझाया कि कैसे नवाचार के जरिये शिक्षण कार्य को आसान बनाया गया है, यह पेंटिंग फ्रेम पूरे कार्यक्रम में चर्चा का केंद्र बनी रही, कार्यक्रम में आए सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने इस पेंटिंग के साथ अपने मोबाइल में एक एक सेल्फी भी कैद किया, प्रयाग संगीत समिति में मिशन शिक्षण संवाद और बेशिक शिक्षा विभाग की ओर से समागम की सुरूआत फूलपुर सांसद केसशी देवी पटेल ने दीप जलाकर किया, उन्होंने शिक्षकों के नवाचारों को जाना और सराहा भी, जिसके बाद अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए, इससे गुणात्मक सुधार में मदद मिलती है, कार्यक्रम में शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन वाजपेई, मुख्य विकास अधिकार भी शामिल हुए, उन्होंने शिक्षकों की तरफ से लगाए गए टीएलएम प्रदर्शनी टीचर्स लनिंग मैटेरियल को देखा और सराहा भी, आयोजन के दौरान सभी 75 जिलों से कुल 270 शिक्षक शामिल हुए, उन्होंने अध्यापन संबंधी अनुभव भी साझा किए, उद्घाटन सत्र में उप शिक्षा निदेशक, डायट प्राचार्य प्रदोष कुमार पांडेय, बीएसए प्रयागगज प्रवीण कुमार तिवारी, बीएसए वागणसी राकेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे ।
0 Comments