ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में सोमवार के दिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दर्जनों पत्रकारों ने जिला अधिकारी सुजीत कुमार को मुख्यमंत्री और राज्यपाल महोदय को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में मांग किया गया है कि बीते दिनों पत्रकार अमर नाथ झा पर भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता द्वारा खबर चलाये जाने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसे लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है, बता दें कि सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष ओमनीष तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों के एक समूह द्वारा डीएम सुजीत कुमार को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों ने मांग किया है कि पत्रकार अमरनाथ झा पर दर्ज कराया गया मुकदमा वापस लिया जाए साथ ही आगे से बिना किसी मामले में जांच किए पत्रकारों पर कोई फर्जी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाए, इन मांगों समेत पत्रकारों के हित में अन्य कई बिन्दुओं पर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है, जिसके बाद डीएम ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब को एसपी से वार्ता कर जांचीय कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है ।
0 Comments