रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में महेवाघाट थाना क्षेत्र के सरसवां भरसवां के बीच ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित विक्रम चालक सामने से आ रहे डंपर से टकरा गया, इस हादसे में तीन सवारियों की मौत हो गई, 7 सवारियां जीवन और मौत से जूझ रही हैं, हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों का मजमा मौके पर लग गया, मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में लगी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया ।
घटनाक्रम में बताया जा रहा है कि महेवाघाट से 12 सवारी लेकर विक्रम मंझनपुर जा रही थी जैसे ही विक्रम चालक सरसवां से कुछ आगे बढ़ा कि सामने जा रहे ट्रक को विक्रम चालक ओवरटेक करने लगा ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में विक्रम चालक सामने से आ रहे डंफर वाहन से टकरा गया, इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, इस दर्दनाक हादसे में बच्ची लाल उम्र 50 वर्ष पुत्र भैरव प्रसाद निवासी लौंगावा, राजकुमार उम्र 6 वर्ष पुत्र मंगल प्रसाद निवासी परसिद्धपुर धाता फतेहपुर की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, इस हादसे में मृतक बच्ची लाल की बेटी माया देवी, हीरामणि पत्नी महेंद्र और हीरामणि का बेटा शुभम, शिवा, फूलमती पत्नी मंगल, फूलमती की बेटी लक्ष्मी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर घायलों के रिश्तेदार परिजन पहुंच गए, बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हीरामनी पत्नी महेंद्र प्रसाद की भी मौत हो गई है ।
0 Comments