Ticker

6/recent/ticker-posts

हरदुआ गांव के समीप बने गौशाला में गोवंशों की हो रही दुर्दशा, जिम्मेदार अधिकारी मौन...

रिपोर्ट-अवनीश कुमार

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड चायल के हरदुआ ग्राम पंचायत में गौशाला में गाय माता बिल्कुल सुरक्षित नहीं रह गई हैं, चारा पानी के अभाव में गोवंशों की तेजी से की मौतें हो रही है, लेकिन अधिकारियों को सूबे के मुख्यमंत्री के आदेशों की तनिक भी परवाह नहीं है, गौशाला के जिम्मेदारों में शुमार किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को मुख्यमंत्री का तनिक भी डर नहीं रह गया है, आपको बता दें कि मौजूदा सरकार के मुखिया के लाख आदेशों और निर्देशों के बाद भी पालन हरदुआ गौशाला में लापरवाही की जा रही है जिससे साफ़ जाहिर हो रहा है कि गोवंश गौशालाओं में भी सुरक्षित नहीं है ।

गौशाला में भोजन के अभाव में गोवंश और उनके बछड़े मर रहे हैं, हद तो यह है कि मरने के बाद वहीं बने गौशाला के बाउंड्री के बाहर खुले में गोवंशों को फेंक दिया जाता है, जिसे वहां पर मौजूद गांव के आवारा कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला में लगे समरसेबिल पम्प से खेतों की सिंचाई की जा रही है लेकिन गौशाला के जिम्मेदार अधिकारी शिकायत के बाद भी मूकदर्शक बने हुए हैं ।

Post a Comment

0 Comments