Ticker

6/recent/ticker-posts

ठेकेदार की मनमानी से नाला निर्माण पर उठे सवाल, ग्रामीणों में जागा आक्रोश...

रिपोर्ट-राजकुमार

प्रयागराज : जनपद के विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहका उर्फ पूरामुफ्ती में आरसीसी नाले के निर्माण को लेकर गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। लगातार बारिश के चलते पुराना नाला ध्वस्त हो गया था, जिसके स्थान पर जिला पंचायत द्वारा नया आरसीसी नाला बनाया जा रहा है। लेकिन इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों की घोर अनदेखी की जा रही है। नाले के निर्माण में घटिया ईंट, कम मात्रा में सीमेंट और बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही, कमजोर और निम्न गुणवत्ता की सरिया लगाई जा रही है, जिससे नाले की मजबूती और टिकाऊपन पर सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि कार्यदाई संस्था का ठेकेदार मनमाने ढंग से निर्माण करा रहा है। नाले का निर्माण निर्धारित स्थान से आगे-पीछे कराना, निर्माण स्थल पर उपयुक्त देखरेख न होना और निर्धारित मानकों की अनदेखी करना, ये सब ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी अब तक मौके पर निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचे हैं। यहाँ तक कि संबंधित जूनियर इंजीनियर (JE) ने अभी तक निर्माण सामग्री की जांच करना जरूरी नहीं समझा, जिससे भ्रष्टाचार और लापरवाही की बू साफ नजर आ रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराने, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने और ठेकेदार की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह नाला भी जल्द ही ध्वस्त हो सकता है और जनता की मेहनत की कमाई पानी में बह जाएगी।

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन और सड़क जाम जैसे आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments