ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन विश्वास यात्रा में शिरकत करते हुए एक जनसभा को सम्बोधित किया, इस दौरान पर मुख्यमंत्री ने जनपद वाशियों को कई बड़ी सौगात दी है, मुख्यमंत्री ने करीब 87 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है, मुख्यमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट कौशाम्बी में लागू किए जा रहें है, बिना भेद भाव के योजनाओं का लाभ डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबध्दता के साथ से कर रही है आज जो फ्री में प्रधानमंत्री अन्न और पीएम आवास योजना का लाभ गरीबों को मिल रहा है, पहले इसे भ्रष्टाचारी खा जाते थे ।
पहले गरीबो को स्वास्थ्य सुविधाएं तक नही मिलती थी, आज गरीबो को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है, कोरोना महामारी में बीजेपी सरकार ने वैक्सीनेशन सहित निशुल्क उपचार करने का काम किया है, जिन लोगो ने कोरोना वैक्सीन का विरोध किया था, वो मानवता के दुश्मन है, दुष्प्रचार कर जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया था, जिन माफियाओं ने जनता की जमीन हड़प कर उसपे इमारत बनाई थी, ऐसी जमीने आज कब्जा मुक्त करवाकर उसमें गरीबो के लिए आवास बनवाया जा रहा है ।
पहले रामभक्तों पर गोलियां चलाई जाती थी, आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, पहले कंवर यात्रा पर रोक लगाई जाती थी, लेकिन आज आस्था को पूरा सम्मान दिया जा रहा है, प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचारियों और माफिया के खिलाफ कार्यवाही हो रही है, माफियाओं के अवैध संपत्ति पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है ।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि याद करिये कोरोना काल में कांग्रेस का कोई पता नही था, भाई-बहन दिल्ली में थे, बुआ बबुआ भी स्मार्ट फोन चला रहे थे, उन्हें जनता की चिंता बिल्कुल नही थी, बबुआ की आदत आज भी नही सुधर रही है, वह बच्चो वाली हरकत आज भी कर रहें है, ऐसे लोग जनता के हितैषी नही हो सकते है इस बार फिर प्रदेश की जनता इन्हें दरकिनार करके भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः बना कर रहेगी ।
0 Comments