Ticker

6/recent/ticker-posts

हजारों रेल यात्रियों के लिए भगवान बन गया रेलवे की-मैन, अटसराय कनवार के बीच रेल पटरी टूटी, की-मैन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा..

रिपोर्ट-इस्तियाक अहमद

कौशाम्बी : जनपद में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के कनवार अटसराय रेलवे स्टेशन के बीच संकरा बाबा देवस्थान के पास रेलवे ट्रैक टूट गया लेकिन रेलवे कंट्रोल अधिकारी और स्टेशन मास्टर को ट्रैक टूटने की जानकारी नहीं हो सकी रेलवे के अधिकारियों ने यात्री ट्रेन गुजरने के लिए सिग्नल दे दिया, लेकिन इसी बीच रेलवे की मैन की नजर टूटी रेल पटरी पर पड़ गई और उसने मामले की सूचना रेल अधिकारियों को देने के साथ-साथ मौके पर यात्री गाड़ी को रोकने का इंतजाम किया, यात्री गाड़ी रुक जाने के बाद हादसा टल गया और टूटे रेलवे ट्रैक को बनाने के बाद यात्री ट्रेनों को रेल पटरी पर निकाला गया, बुधवार की सुबह सवेरे मॉर्निंग वॉक पर आसपास के लोग गए थे तो देखा कि रेलवे ट्रैक पर कीमैन भाग रहा है जिस पर लोगो ने उससे पूंछा तो कीमैन कुछ बोला नही उत्सुकता वश लोग नजदीक पहुंच गए ।

कीमैन रेलवे ट्रैक डाउन लाइनपोल नम्बर 891/26 और 892/2 के पास टूटी हुई रेल पटरी को देख रहा था कीमैन ने पटरी टूटने की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों स्टेशन मास्टर को दी और खम्भो पर प्रोटेक्शन बांध कर गुजरने वाली रेलगाड़ियों के चालकों को सचेत किया इस दौरान लकड़ी का टुकड़ा ट्रैक के नीचे लगाया रेलवे पटरी के टूटने की सूचना पर उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रैक को दुरुस्त करवाया, की मैन गंगादीन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया अन्यथा एक्सप्रेस गाड़ियों के गुजरने पर भयानक हादसा हो सकता था ।

Post a Comment

0 Comments