रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से वापस सिराथू लौट रहे थे जैसे ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का काफिला कशिया पश्चिम स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पास पहुंचा, उन्होंने अपने काफिले को रोक दिया और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रभु हनुमान जी के चरणों में माथा टेका, उन्होंने प्रदेश की जनता के कल्याण की कामना ईश्वर से की है, इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटों पर जीत का परचम फहराएगी उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में आम जनता अपराध मुक्त भयमुक्त वातावरण में जीवन जी रही है उन्होंने कहा कि योगी मोदी की सरकार में चारों ओर विकास हुए हैं, इस मौके पर चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता, सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, मंझनपुर विधायक लाल बहादुर सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 Comments