रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : आज दिनांक 02.01.2022 को पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की गई एवं ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संगम नोज पर पहुंचकर निर्माणाधीन घाटों का भी निरीक्षण किया गया एवं कार्य अति शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान संगम घाट पर चल रही नावों का औचक निरीक्षण करते हुए नाविकों को लाइफ जैकेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने तथा निर्धारित मूल्य से ज्यादा किराया ना वसूलने हेतु निर्देशित किया गया। संगम तट पर अखंड हिंद फौज सामाजिक संगठन के सदस्यों से मिलकर माघ मेले में पुलिस के साथ सामंजस व समन्वय बनाकर काम करने के संबंध में वार्ता की गई। इस दौरान सामाजिक संगठन के प्रभारी एवं मौजूद सदस्यों का पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र की तरफ से आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments