Ticker

6/recent/ticker-posts

अतीक के गुर्गों से खाली जमीन पर अब बनेगा खेल स्टेडियम : कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने रविवार को सांसद केशरी देवी पटेल के साथ भगवतपुर ब्लॉक में 100 बेड के अस्पताल का लोकार्पण किया। मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह अस्पताल के लोकार्पण के बाद माफिया अतीक अहमद पर भी जमकर बरसें। उन्होंने कहा कि पांच सालों में इलाहाबाद पश्चिमी का 40 साल पुराना इतिहास बदला है। अतीक के गुर्गों से खाली कराई गई पांच बीघा जमीन पर स्टेडियम बनाया जाएगा। जिससे युवाओं को खेलने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की कृपा से अतीक एंड कंपनी की जमीन पर जो बुल्डोजर चलने का सिलसिला शुरू हुआ है वो रुकेगा नहीं। दूसरों से लूट की जमीन को खाली कराया जाएगा। बमरौली क्लस्टर के तहत 100 करोड़ में चार पार्क, ई रिक्शा स्टैंड, 10 तालाब का सौंदर्यीकरण, भगवतपुर में एक मिनी बस स्टैंड बन गए हैं। किसानों के लिए सब्जी मंडी बनाई जाएगी और मल्टीपरपज हाल भी बनेंगे, जिसमें किसानों को बीज का केंद्र होगा। मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि विकास नहीं रुकेगा। बालिकाओं की शिक्षा के लिए भी जल्द राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब वो स्वास्थ्य मंत्री थे तो नर्सिंग स्टाफ और मिडवाइफ का कमी थी। उसे पूरा करने के लिए एएनएम, जीएनएम, मिडवाइफ व दाई प्रशिक्षण केंद्र भी बनाया जा रहा है। गांजा गांव में भेड़ पालकों का जीवकोपार्जन केंद्र ऊन प्रोसेसिंग फैक्ट्री होगी। जहां सात कंबल फैक्ट्री लगाई जाएगी। पिपरी थाने से एयरपोर्ट थाने को जोड़ा जाएगा। इस दौरान डॉ. राहुल सिंह, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. नूर आलम, डॉ. अब्दुल हक, एसडीएम सदर, बीडीओ भगवतपुर आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments