रिपोर्ट- राजकुमार
प्रयागराज : मा0 न्यायमूर्ति श्री सलिल राय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत 17, 18 फरवरी, 2022 को जिला स्तरीय वाॅलीबाल पुरूष प्रतियोगिता एवं 18, 19 को बैडमिंटन(पुरूष एवं महिला) प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेताओं को प्राइज वितरण किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी थी तथा सभी खिलाड़ियों से अपील किया गया था कि मतदान अवश्य करें तथा मतदान करने के दूसरों को प्रेरित करें। इस अवसर पर क्षेत्रीय की्रडा अधिकारी श्री अनिल तिवारी सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments