रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : विधानसभा चुनाव चायल प्रत्याशी अमरावती ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क। आज लधौर, नेवादा, पुरखास, फरीदपुर, दखेशपुर, पड़ेमऊ, सरांय अकिल, आदि गांवों में जाकर करते हुए, लोगों से मांगा समर्थन। लोगों की समस्याएं भी सुनी। जो, कि पिछली सरकार में इनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया था, निर्दलीय प्रत्याशी अमरावती ने उनसे वादा भी किया कि, अगर वह सत्ता में आयी तो, हर समस्याओं का समाधान जरूर हम जरूर करेंगे। और किसी को शिकायत का मौका भी नहीं देंगे। निर्दलीय प्रत्याशी ने विपक्षी पार्टियों पर कहा कि आज महंगाई इतनी ज्यादा हो गई है, कि लोगों का जीवन व्यापन ठीक से नहीं हो पा रहा है। और लोगों को रोजगार भी नही मिल पा रहा है। विद्यार्थियों के लिये नौकरियां सरकार बंद कर दी है। जिससे लोग बहुत ज्यादा बेरोजगार हो गए है। साथ में मदन लाल, गनेश कौशल, संजीत सिंह, योगेन्द्र, रानी कुंदन, शालिनी, रोहिणी, आदि लोग मौजूद रहें।
0 Comments