ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में जनसत्ता दल के विधायक प्रत्याशी अनिल केसरवानी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जोरों शोरों से सड़कों पर उतर कर लोगों से डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं, वहीं आज जनसत्ता दल के विधायक प्रत्याशी अनिल केसरवानी ने अपने विधानसभा चायल के अरई गांव, छोटका सिरियावां, बड़का सिरियावा, छोटी मौली, बड़ी मौली, बरगदी, गांव में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर लोगों से डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया, जहां लोगों ने विधायक प्रत्याशी का जमकर स्वागत भी किया एवं विधायक प्रत्याशी अनिल केसरवानी ने लोगों से जनसत्ता दल को समर्थन कर ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की, विधायक प्रत्याशी को समर्थन करने के लिए महिलाओं ने भी सड़कों पर उतरकर जनसत्ता दल का नारा लगाते हुए लोगों से जन संपर्क किया, विधायक प्रत्यासी अनिल केसरवानी के युवा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर लोगों से समर्थन कर जनसत्ता दल को एतिहासिक जीत दिलाने की अपील किया, जनसत्ता दल पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार केशरवानी की वजह से चाय विधानसभा क्षेत्र में अन्य विपक्षी पार्टियों का समीकरण पूरी तरह से बिगड़ गया है, इस मौके पर प्रदीप कुमार केशरवानी, सुनील केसरवानी, रंगा केसरवानी, विजय केसरवानी, इस्तियाक अहमद, अहमद हक, मयंक प्रताप सिंह, मंगल सिंह, आदर्श ठाकुर, लवकुश त्रिपाठी, सत्यम केशरवानी, नितिन सिंह, पुस्कर सिंह, सरताज हुसैन, रिज़वान अहमद, शशांक पाण्डेय, राहुल यादव, नन्हें पासी, सुरेश पटेल, कारण पाल, बहोरे चमार, अमर नाथ पासी, कल्लू पासी, वीरेंद्र कुमार चमार, श्याम किशोर कश्यप, नोखेलाल पासी, राम सूरत सोनी, मूलचंद्र चमार, माता दिन गौतम, नन्हे लाल चौधरी, वहीं महिलाओं में सकीना, अरबिया, सुनैना, उलफती, रन्नो देवी, सतिनी, राम कली देवी आदि लोग मौजूद रहे ।
0 Comments