Ticker

6/recent/ticker-posts

कोइलहा में हड्डी मिल के सामने अवैध तरीके से हो रही प्लाटिंग को पीडीए ने कराया ध्वस्त, चला बुल्डोजर...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में चरववा थाना क्षेत्र के कोइलहा गांव में जी टी रोड किनारे स्थित हड्डी मिल के सामने अवैध तरीके से हो रही प्लाटिंग पर पीडीए ने बुल्डोजर चलवा दिया, पीडीए विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्लाटिंग बगैर लेआउट, नक्शा पास कराए अवैध तरीके से कराई जा रही थी, शासनादेश के अनुसार अवैध तरीके से हो रही प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई है, इसी तरह अन्य भू-माफिया और प्लाटरों को चिन्हित किया जा रहा है उनके भी ऊपर कार्यवाही की जाएगी, इस कार्यवाही के दौरान प्लाटिंग पर उठाई गई बाउंड्री वाल को ध्वस्त करते समय चरवा थाना पुलिस को भारी फोर्स बल के साथ मौजूद देखा गया ।

Post a Comment

0 Comments