Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर किशोरी ने लगाई फांसी, मौत से पहले अपनी हथेली पर लिखा मेरी मौत का जिम्मेदार है कलीम, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में करारी थाना क्षेत्र में ब्लैकमेलर की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक किशोरी ने फांसी लगा लिया, परिजनों को खबर लग जाने पर आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए जहां किशोरी ने अपनी हथेली पर आरोपी का नाम लिखकर मौत के आगोश में चली गई, अपनी हथेली पर किशोरी ने लिखा कि मेरी मौत का जिम्मेदार कलीम है इसने मेरा जीना दुश्वार कर रखा था, जिसकी वजह मुझे मौत को गले लगाना पड़ रहा है, मरने से पहले किशोरी ने अपने हाथ में कलीम का नाम लिखकर जिंदगी की जंग हार गई, चार दिन तक चले इलाज के बाद मंगलवार की सुबह उसने आखिरी सांस ली, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घटना की जांच कर रही है किशोरी चार दिन तक ऑक्सीजन पर रखा था, रविवार को पुलिस किशोरी का बयान दर्ज करने अस्पताल गई थी, पुलिस किशोरी के हाथ पर लिखी उसकी आपबीती की फोटो और वीडियो बनाने के बाद कौशाम्बी वापस लौट गई । 

आपको बतादें कि करारी कोतवाली के एक गांव की एक किशोरी के साथ दो साल पहले पिंडरा गांव के कलीम ने जबरन दुष्कर्म किया था और उसका वीडियो भी बना लिया, कलीम अक्सर किशोरी को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म करता रहता था, लोकलाज के भय से किशोरी सब कुछ सहती रही, लेकिन कलीम इधर काफी दिनों से उसका जीना मुहाल कर दिया था, शनिवार की सुबह किशोरी घर के अंदर फांसी लगा ली, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने प्रयागराज रिफर कर दिया, किशोरी ने अपनी आपबीती हाथ पर लिखकर मौत का जिम्मेदार कलीम को बताया था, जांच पड़ताल करने के बाद कलीम को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है ।

Post a Comment

0 Comments