रिपोर्ट- मनोज सोनी
प्रयागराज : जनपद में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता की सूचनानुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र छात्राओं का एक विशेष कार्यक्रम "मैं हिंदुस्तान हूं" स्वाधीनता का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आकाशवाणी इलाहाबाद द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जिसका राज्य स्तरीय प्रसारण एयर नेक्स्ट के अंतर्गत आज रविवार 26 जून को सायंकाल 7:30 बजे एफएम 100.3 mhz और MW 1026 kHz पर तथा news on air app पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में होगा, इस कार्यक्रम में ओरछा का किला, साबरमती आश्रम शांतिनिकेतन एवं लाल किले का वर्णन किया गया है, कार्यक्रम में प्रिया पांडे, रिया पांडे, मितुल राय, आनंदी गुप्ता, श्रेयश गिरि, भोजराज, देवांश मिश्रा एवं दीपांशी साहू ने एवं हारमोनियम पर मनोज गुप्ता तथा तबले पर उमंग गुप्ता की भागीदारी रही, उक्त कार्यक्रम का संयोजन केंद्र निदेशक लोकेश कुमार शुक्ला, प्रस्तुति सहायक विनय श्रीवास्तव एवं प्रस्तुति कार्यक्रम अधिशाषी नेहा गुप्ता की रही, कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेश श्रीवास्तव, वंदना राठौर, मनोज गुप्ता, बांके बिहारी पांडे, एसके पांडे एवं साधना गिरि गोस्वामी का सहयोग सराहनीय रहा, छात्र-छात्राओं के इस कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में अभिभावकगण, प्रबंध समिति सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल रहे ।
0 Comments