ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश का व्यक्तित्व और कार्य करने की कार्यप्रणाली किसी से छुपी नहीं है, वह अपने बेहतरीन कार्यों और शख्ती के लिए जाने जाते हैं एडीजी जोन के प्रयागराज जोन में आने से गरीबों, मजदूरों को पुलिस से अक्सर न्याय मिलते देता गया है, आपको बता दें कि रविवार को एडीजी जोन प्रेम प्रकाश जी द्वारा 12 साल के कैंसर पेशेंट हर्ष दूबे का मनोबल बढ़ाने के लिए उसे एक दिन का एडीजी जोन प्रयागराज बनाया गया, हर्ष भी एक वरिष्ठ अधिकारी की तरह एडीजी ऑफिस मे बैठकर पुलिस व्यवस्था की जानकारी ली, कई डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर किया, हर्ष के पिता शहर में ई-रिक्शा चलाते है ।
जिसके बाद एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश में हाथ से हाथ मिला कर उन्हें 1 दिन का एडीजी जोन के लिए बधाई भी दी, इस तरह की पहल से कैंसर पीड़ित बच्चे का मनोबल बढ़ाने के लिए शहर के लोग एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश की काफी सराहना कर रहे हैं, शहर के लोगों को कहना है कि जब से एडीजी जोन साहब ने जोन की कमान संभाली है तब से पुलिस की न्याय प्रणाली में काफी सुधार आया है और गरीबों को थाना से लेकर पुलिस कार्यालयों तक उचित न्याय मिल रहा है ।
0 Comments