Ticker

6/recent/ticker-posts

कल्याणपुर गांव में फरार पत्नी को खोजने गए पति को उसके ससुरालियों ने पीटा, छीनकर रखा ली मोटर साइकिल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में अपनी ससुराल फरार पत्नी को खोजने आए व्यक्ति को उसके ही ससुरालियों ने पीटकर उसकी मोटर साइकिल छीन ली, पीड़ित के अनुसार एक हफ्ते पहले उसकी पत्नी पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के तेवारा गांव से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है ।
जानकारी के लिए आपको शादी की पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के तेवारा गांव में रहने वाले धारा सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी गांव के ही एक व्यक्ति के साथ एक हफ्ते पहले फरार हो गई है, इसकी शिकायत उसने स्थानीय थाना पूरामुफ्ती किया है, वहीं जब उसकी खोजबीन करने वह अपनी ससुराल जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र अन्तर्गत कल्याणपुर गांव में गया तो उसके ससुरालियों ने उसे मारपीट कर बंधक बना लिया शोरगुल मचाने पर उसकी मोटरसाइकिल छीन ली और उसे भगा दिया, जिसके बाद से वह काफी परेशान हैं, पीड़ित का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत स्थानीय चौकी शहजादपुर में किया है लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की है, ना ही उसकी छीनी गई मोटर साइकिल को उसे वापस दिलाया है, पीड़ित 112 नंबर पुलिस लेकर भी अपनी ससुराल गया था फिर भी दबंग ससुरालियों ने पुलिस के सामने ही गाली गलौज कर उसे दोबारा वहां से भगा दिया, पुलिस कल मोटर साइकिल दिलाने का वादा करके चली गई, अब आरोप है कि उसके ससुराली उसे फोन करके तरह तरह की धमकियां दे रहे हैं ।
 

Post a Comment

0 Comments