ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : पूरामुफ्ती थाना में तैनात उपनिरीक्षक राजेश यादव का सोमवार को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और इलाज के लिए अवकाश पर थे। उनके आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। उपनिरीक्षक राजेश यादव अपने सरल स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासित कार्यशैली के लिए विभाग में विशेष रूप से सम्मानित थे। प्रयागराज जनपद के विभिन्न थानों में उन्होंने वर्षों तक सेवा दी और हर स्तर के पुलिसकर्मियों व आमजन के साथ उनका व्यवहार सदैव सौहार्दपूर्ण रहा।
उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। विभाग की ओर से राजेश यादव को श्रद्धांजलि देने की तैयारियाँ की जा रही हैं। पुलिस विभाग ने उनके निधन को "अपूरणीय क्षति" बताया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
0 Comments