Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिहावा गाँव से महादेव के भक्तों ने कांवरिया लेकर बाबा धाम के लिए रवाना हुए...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशामंबी : जनपद में सावन के महीने में महादेव जी का दर्शन करने के लिए जिले के बलिहावा गाव से कांवर यात्रा प्रस्थान किया। बाबा धाम के लिए, नरियाल तोणकर शुभारंभ करते हुए लाल जी, साथ मै भैय्यन पासी ने मान सम्मान के साथ सभी का उत्सव बढाया। साथ देते हुए बिजनौर पटेल, भाग सिंह यादव, महेन्दर सिहं, प्रमोद पटवा, मूलचंद पटेल, पप्पू गुप्ता, चमन सिंह, राहुल पटेल, दया राम पासी, विश्वनाथ सरोज, बाल सेना धर्म सेना की कुछ टीम के साथ हर हर महादेव वंदे मातरम बोल बम का नारा लगाते हुए, जय कुमार शिवलाल देववंशी पटवा ने सभी का यात्रा मंगलमय हो। सभी भक्तों का महादेव जी का दर्शन प्राप्त हो।

Post a Comment

0 Comments