रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा हाईवे के पास सड़क किनारे पटरी पर ठेला गोमती वाले छोटा व्यवसाय करके परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे थे अतिक्रमण के नाम पर पुलिस ने छोटे दुकानदारों को सड़क के किनारे से हटा दिया, जिससे छोटे दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल है, प्रदेश सरकार के अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत अंडर ट्रेनी सीओ अवधेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में कोखराज कोतवाल गणेश प्रसाद भारी पुलिस फोर्स के साथ कोखराज थाना क्षेत्र के हाईवे मार्ग पर सिहोरी टोल प्लाजा के पास ठेला, खोमचा, पटरी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे, अवैध कब्जा करके कई लोग दुकान चला रहे थे, दुकाने हटा दिए जाने से दुकानदारों में खलबली मच गई, कोखराज थाना प्रभारी गणेश प्रसाद और अंडर ट्रेनिंग सीओ अवधेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा भारी पुलिस बल के साथ शाम 6:00 बजे के लगभग शिहोरी टोल प्लाजा पर पहुंचकर हाईवे मार्ग के दोनों तरफ अवैध कब्जा कर दुकान चला रहे दुकानदारों को हटवा दिया गया इससे दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी ।
0 Comments