Ticker

6/recent/ticker-posts

नेवादा ब्लाक के आलमपुर गांव में लेखपाल ने क्षेत्र पंचायत से की दस हजार रुपए की मांग, नहीं बनने दे रही सड़क...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू 

कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत नेवादा ब्लाक के आलमपुर गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य रामबाबू ने एक इंटरलॉकिंग सड़क ब्लाक प्रमुख के द्वारा पास कराई है, जिसे हल्का लेखपाल वंदना केसरवानी सड़क को ठीक से नही नाप रही है, गलत तरीके से नाप कर चली गई है लेखपाल ने क्षेत्र पंचायत सदस्य रामबाबू से 10000 रुपए की मांग कर रही है, कि हमकों पहले पैसा दो तब हम ठीक से काम करेंगे साथ ही सड़क को बनवाने देंगे, क्षेत्र पंचायत सदस्य ने इसकी शिकायत डीएम, एसडीएम से लिखित प्रार्थना पत्र देकर किया है, अधिकारियों द्वारा आदेश होने के बावजूद लेखपाल सही तरीके से काम नहीं कर रही है, महिला लेखपाल वंदना गांव में आकर सड़क को गलत बताकर चली गई है ।

लेखपाल बार-बार 10000 की मांग कर रही है, कहती है, कि पहले पैसा दो तब हम सही से सड़क का नाप करेंगे, नहीं तो नही करेंगे, ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते को लेकर हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, और कोई रास्ता ना होने की वजह से हमें आने जाने की बहुत बड़ी परेशानी होती है, उन्होंने कहा की अगर हमारे घर में शादी या कोई बीमार हो जाता है, तो यहां कोई गाड़ी, एंबुलेंस नहीं आ पाती है, ग्रामीणों ने इस समस्या को पुनः संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारियों से मामले की सत्यता की जांच कराकर सड़क बनवाने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments