Ticker

6/recent/ticker-posts

भोपतपुर गांव का दबंग कोटेदार राशन वितरण में करता है घटतौली, सरकार की मनसा के विपरीत कर रहा कार्य...

रिपोर्ट-नरेंंद्र सिंह

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड नेवादा अंतर्गत भोपतपुर गांव का सरकारी दुकानदार सचिदानंद कोटेदार तकरीबन 2 सालों से दंबगई के बल पर राशन वितरण कर रहा है, लोगों का आरोप है कि उक्त कोटेदार प्रति यूनिट दर 20 किलो राशन में से 3 किलो कम देता है खराब इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वह इस काम को बखूबी अंजाम दे रहा है, जब गांव वाले इसका विरोध करते हैं तो कोटेदार का दबंग लड़का अजित सिंह धमकी देता है कि ज्यादा बोलोगे तो मार मार कर हाथ पैर तोड़ दूंगा, साथ ही राशनकार्ड भी निराष्त करवा दूंगा, ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत गांव के प्रधान से की तों कोटेदार प्रधान से भी अभद्र व्यवहार किया साथ ही मारपीट और गाली गलौज भी कर चुका है ।

ग्रामीणों ने कोटेदार पर यह भी आरोप लगाया कि महीने में दो बार राशन देने के बजाय एक बार ही देता है, ग्राम प्रधान विजय बहादुर सिंह और गांव वाले मिलकर कोटेदार की शिकायत एसडीएम चायल तथा सम्बंधित अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिम्मेदारों की अनदेखी से कोटेदार खुलेआम गरीबों का राशन खाये जा रहा है, यह स्थिति बन चुकी है कि गांव में कभी भी भारी मार पीट हो सकती है भोपतपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर उक्त कोटेदार पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments