Ticker

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित किए जाने वाले पोषण माह की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न...

रिपोर्ट- राजकुमार


प्रयागराज : जनपद में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में पंचम राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी, पोषण माह 1 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक आयोजित किया जायेगा। पोषण माह महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा-पोषण भी पढ़ाई भी, जल संरक्षण एवं प्रबंधन में जेण्डर संवेदना एवं जनजातीय क्षेत्रों में महिला एवं बच्चों में पारम्परिक व्यंजन की थीम पर आयोजित किया जायेगा। पोषण माह में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालयों, स्वास्थ्य सेंटरों आदि पर पूरे माह कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिसमें बाल विकास, पंचायत राज, बेसिक शिक्षा, जल निगम, स्वास्थ्य शिक्षा, ग्राम्य विकास, उद्यान विभाग आदि की भागेदारी सुनिश्चित की जायेगी। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, रोजगार सेवक, वार्ड के सदस्य आदि भाग लेंगे। पोषण माह के अंदर आंगनबाड़ी केन्द्रों के 0-6 वर्ष तक बच्चों का वजन लेना एवं कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य प्रबंधन करना तथा इस बार जोर ‘‘स्वस्थ बच्चा’’ चिन्हांकन पर रहेगा। केन्द्रों पर ‘‘खेलों एवं पढ़ों’’ को खिलौनों के सहयोग से बढ़ावा दिया जायेगा। स्वस्थ्य बच्चा चिन्हांकन हेतु केन्द्रों पर स्वस्थ बालक स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा एवं उनके अभिभावकों को जोड़ कर उन्हें अपने बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक करना पोषण माह की एक मुख्य गतिविधि रहेगी। आयुष के सहयोग से केन्द्रों पर योग कैम्प आयोजित कर लाभार्थिंयों के अभिभावकों को उसमें सम्मिलित किया जायेगा। पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता विषयक आई0ई0सी0 मैटेरियल का प्रचार-प्रसार के माध्यम से क्रियान्वयन किया जायेगा। उक्त गतिविधियों के फोटोग्राफ्स आदि जन-आंदोलन डैशबोर्ड http://poshanabhiyan.gov.in  पर सभी सम्बंधित विभागों द्वारा अपलोड़ किए जायेंगे। पोषण माह के शुभारम्भ 01 सितम्बर, 2022 को बाल विकास द्वारा प्राथमिक विद्यालय कटरा बख्तियारी के प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में किया जायेगा। पोषण माह के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, ग्राम पंचायत विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, जल निगम एवं शहरी आजीविका मिशन एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किए जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिूपि गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक शरण सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments