Ticker

6/recent/ticker-posts

मुर्गा बनाए जाने पर नाराज हुआ छात्र, तमंचा लेकर पहुंचा स्कूल, देखते ही शिक्षक और प्रिंसिपल के उड़े होश...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
 
प्रयागराज : जनपद में अब्दालपुर खास स्थित एक विद्यालय में शिक्षक ने अनुशासन के लिए एक छात्र डांट लगाई और मुर्गा बनाया, जिसके बाद शिक्षक को सबक सिखाने के लिए नाराज छात्र तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया, स्कूल के छात्रों ने तमंचा देखकर प्रिंसिपल से शिकायत की, मामले की जानकरी प्रिंसिपल ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को उसके एक साथी समेत हिरासत में ले लिया, साथ ही स्कूल प्रबंधन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया, बतादें कि सोरांव थाने के अब्दालपुर स्थित विद्यालय एक स्कूल में धामापुर निवासी 15 वर्षीय किशोर अब्दालपुर खास स्थित विद्यालय में कक्षा 10 का छात्र है, आरोप है कि सोमवार को क्लास के दौरान एक शिक्षक ने उसे किसी बात को लेकर फटकार लगा दी थी, मुर्गा बनने को भी कह दिया। जिस बात से छात्र चिढ़ गया और शिक्षक को सबक सिखाने के लिए तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया, वहीं जब छात्र से इस बारे में पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि पसियापुर निवासी अपने दोस्त से तमंचा लिया था, वह इंटर का छात्र है पुलिस ने जब दूसरे छात्र को पकड़ा तो उसने फाफामऊ के शांतिपुरम मोहल्ले से तमंचा खरीदने की बात बताई, छात्र ने आगे बताया कि उसका घर सुनसान स्थान पर है और चोरियों का खतरा रहता है इसी कारण उसने तमंचा खरीदा था, इंस्पेक्टर सोरांव अशोक कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

Post a Comment

0 Comments