ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में बाहुबली नेता अतीक अहमद की रहीमाबाद, अकबरपुर, पीपल गांव में स्थित प्रापर्टी पर कुर्की की कार्यवाही की गई, बतादें कि बुधवार को कुख्यात माफिया और IS- 227 गैंग का गैंग लीडर, हिस्ट्रीशीटर अपराधी अतीक अहमद पुत्र स्वर्गीय हाजी फिरोज अहमद निवासी 52 कसारी मसारी, 95 चकिया थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज की 76 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को कुर्क किया गया ।
जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर की विवेचना के दौरान पुलिस ने अतीक अहमद की सम्पत्तियों को लगातार खोज रही है, जिसके बाद प्रचालन कार्यवाही के दौरान कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्यवाही की जा रही है, पहले भी ऐसी कई जगह चल अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है ।
0 Comments