Ticker

6/recent/ticker-posts

बलीपुर टाटा गांव में मनचले युवक ने लड़की से किया छींटाकशी, उलाहना देने पर दी जान से मारने की धमकी, बकी गालियां...

रिपोर्ट-राजकुमार 

कौशाम्बी : जनपद में थाना चरवा क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव की रहने वाली शिवकली देवी ने थाना चरवा में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी लड़की पिंकी जब भी अपने खेत की ओर जाती है, गांव का ही रहने वाला कुलदीप नाम का युवक उससे छींटाकशी करता हैं, युवक का घर रास्ते के बगल में है, जब पिंकी उस रास्ते से अपने खेत की तरफ जाती है तब कुलदीप नाम का मनचला युवक आ कर पिंकी के सामने थूक देता है, और अश्लील बातें बोलता रहता है, पिंकी ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे साथ उक्त युवक कई दिनों से ये हरकत करता चला आ रहा है, पीड़ित लड़की की मां ने चरवा थाना में तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 24 अगस्त 2022 को शाम लगभग 4 बजे के आसपास मेरी बेटी पिकी खेत जा रही थी की रोज की तरह गांव का ही रहने वाले कुलदीप ने मेरी लड़की के सामने आ कर थूक दिया, और अश्लील बातें करने लगा, जब मेरी बेटी ने विरोध किया तो युवक ने अपशब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पिंकी वहां से अपने घर वापस आई और रो-रो कर अपनी मां से आपबीती बताई, मामला सुनने के बाद उसकी मां उसे लेकर उस युवक के घर पहुंची और पूछताछ करने लगी, इतने में आरोपी युवक आग बबूला हो गया और भद्दी भद्दी गालियां देने लगा कहां की चली जाओ यहां से नहीं तो मां बेटी को यही डंडा से मार मार कर लंबा कर दूंगा, दबंग कुलदीप के साथ संगीता देवी, संदीप, पुत्र धर्मपाल, गुड्डा पासी, ने भी मिलकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि भाग जाओ नही तो मार मार कर जान से मार देंगे, आरोपियों ने ललकारते हुए कहा कि थाना भी जाकर मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो, जिससे आहत होकर महिला ने चरवा थाना में मनचले युवक के विरुद्ध तहरीर देकर न्याय की मांग किया है, वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर आश्वासन दिया है कि घबराओ नहीं आपके साथ न्याय होगा ।

Post a Comment

0 Comments