रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद के उद्यमियों के साथ बैठक की, बैठक में उपमुख्यमंत्री जी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत मूंज क्राफ्ट के साथ-साथ फूड प्रोसेसिंग से सम्बंधित उत्पादों के बारे में जानकारी लेते हुए इन उत्पादों के निर्यात के बारे में जानकारी ली और कहा कि उच्च क्वालिटी का उत्पादन हो, जिससे विदेशों में इसके निर्यात को और बढ़ाया जा सके, उन्होंने मूंज क्राफ्ट एवं परम्परागत हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए कहा है, उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर सम्भव सहायता देने के लिए तत्पर है बैठक में उद्यमियों के द्वारा प्रयागराज एयरपोर्ट में कार्गों सिस्टम लगाये जाने की मांग की गयी, जिसपर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने उद्यमियों के द्वारा कार्गों सिस्टम लगाये जाने के लिए सुझाव को अच्छा बताते हुए आश्वस्त किया कि इस सम्बंध में विचार कर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। उद्यमियों द्वारा बिजली विभाग के द्वारा उद्योगों के लिए तय मानक के अनुसार बिजली न उपलबध कराये जाने की शिकायत की गयी, जिसपर उपमुख्यमंत्री जी ने नाराजगी जताते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को उद्योगों के लिए निर्धारित मानक के अनुसार बिजली उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है, उन्होंने कहा कि निर्धारित किए गए समय में पाॅवर कट ट्रिपिंग नहीं होनी चाहिए, उद्यमियों के द्वारा सरकार के द्वारा निर्धारित सब्सिड़ी न मिलने की शिकायत किए जाने पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो भी उद्यमी सब्सिड़ी के लिए पात्रता की श्रेणी में आते है, उन्हें छूट जरूर प्राप्त होगी, लेकिन इसके लिए उद्यमियों को आवेदन करना होगा, उपमुख्यमंत्री जी ने सिलिका सेंड उद्योग को बढ़ावा दिए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है उन्होंने कहा कि पहले प्रयागराज में सिलिका सेंड का निर्यात विदेशों तक होता था, जो काफी समय से बंद है, उन्होंने कमेटी बनाकर सिलिका सेंड के निर्यात को कैसे फिर से प्रारम्भ किया जा सकता है, पर अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। इस कमेटी में सिलिका सेंड से जुड़े हुए उद्यमियों एवं मा0 जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए जाने के लिए कहा है। उन्होंने फ्रूट एवं वेजीटेबल प्रोडक्टों को बढ़ावा देने के लिए कहा है। इस अवसर पर सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीके सिंह, विधायक शहर पश्चिमी श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद, विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक बारा डॉक्टर वाचस्पति, विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल, विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, एमएलसी श्री सुरेन्द्र चैधरी एवं केपी श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री गणेश केसरवानी, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, आईजी श्री राकेश सिंह, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे ।
0 Comments