Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने 10 मूर्ति तस्करों को किया गिरफ्तार, बरामद हुई 95 करोड़ की प्राचीन अष्टधातु की मूर्तियां...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है महेवाघाट पुलिस ने अमूल्य धरोहर मानी जाने वाली दो अष्टधातु की मूर्तियों को बरामद किया है एक मूर्ति टुकड़ों में बटी हुई है और दूसरी मूर्ति ठाकुर जी की है, जिनकी कीमत 95 करोड़ रुपए बताई जाती है पुलिस ने मूर्तियों के साथ 10 मूर्ति तस्करों को भी गिरफ्तार किया है लिखा पढ़ी करने के बाद पुलिस ने मूर्ति तस्करों को अदालत में पेश किया, मूर्ति बरामदगी की जानकारी पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान साझा किया है, जानकारी के लिए आपको बतादें कि 15 वर्ष पूर्व मूर्ति तस्करों ने किसी मंदिर से प्राचीन अमूल्य धरोहर अष्टधातु मूर्ति की चोरी की थी मूर्ति चोरी करने वाले तस्कर लगातार उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर छिपाकर बेचने की फिराक में लगे रहे, मूर्ति तस्कर खरीदपरोख्त करने वाले केरल के एक व्यापारी से मूर्ति तस्करो का सौदा हो गया था, 25 करोड़ रुपए कीमत में मूर्ति तस्कर मूर्ति को केरल के व्यापारी के हाथ बेचने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले महेवाघाट पुलिस ने उन्हें दबोच लिया ।

गुरुवार की रात्रि पुलिस कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रही थी इसी दौरान यमुना नदी के पास पुलिस को एक संदिग्ध वाहन दिखाई पड़ा, पुलिस ने वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली, इस दौरान पुलिस ने दो अष्टधातु की बेसकीमती मूर्ति, 6 अदद मोबाइल बरामद हुई, मूर्ति के साथ पुलिस ने 10 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, अष्टधातु की मूर्ति की तस्करी में लिप्त लोगों में उस्मान उल्लाह उर्फ चांद बाबू पुत्र इरफान उल्ला नया नगर प्रथम मंझनपुर कौशाम्बी, रामकिशोर विश्वकर्मा पुत्र भाऊवा निवासी ग्राम रानीपुर थाना कमासिन जनपद बांदा, मुसद्दर पुत्र झल्लर विश्वकर्मा निवासी गौहनी भुजौली थाना राजापुर जनपद चित्रकूट, ननका पुत्र शंभू विश्वकर्मा निवासी नांदीन कुर्मियान थाना राजापुर जनपद चित्रकूट, नीरज विश्वकर्मा पुत्र रामदीन विश्वकर्मा निवासी पहाड़ी रोड कर्वी जनपद चित्रकूट, राम प्रसाद विश्वकर्मा उर्फ राजा विश्वकर्मा पुत्र रामदीन विश्वकर्मा निवासी पहाड़ी रोड कर्वी जनपद चित्रकूट, जितेंद्र कुमार पासी पुत्र धर्मदास पासी निवासी बिसारा रेवरीपर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी, बाबूजी सोनकर पुत्र नत्थू सोनकर निवासी कारखाना राजापुर जनपद चित्रकूट, संतोष कुमार पटेल पुत्र केदारनाथ निवासी बरबदा थाना मोहम्मदपुर पाइंसा जनपद चित्रकूट, विपिन कुमार शुक्ला पुत्र अशोक कुमार शुक्ला निवासी लौंगावा थाना महेवा घाट जनपद कौशाम्बी को पुलिस ने मूर्ति तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है ।

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि यह सभी आरोपी बेसकीमती प्राचीन धरोहर अष्टधातु मूर्तियों को बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस ने इन्हें धर दबोचा, पकड़े गए मूर्ति तस्करों ने बताया की 15 वर्ष पहले जिले में किसी मंदिर के पास से यह अष्टधातु की मूर्तियां चोरी की गई थी, 15 वर्ष पहले तीन चोरों ने इन मूर्तियों की चोरी की थी जिनमें से दो चोरों की मौत हो चुकी है, उन्होंने बताया की दोनों मूर्तियां को चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना अंर्तगत भुजैनी गांव में चोरों ने 10 वर्षों तक मिट्टी के अंदर छुपा कर रखा था एसपी ने बताया कि इन मूर्तियों में एक मूर्ति ठाकुर जी की है जिसका वजन लगभग 62 किलो है, दूसरी मूर्ति टुकड़ो में का वजन लगभग 46 किलो के आसपास है पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments