रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र की चौकी मूरतगंज के अंतर्गत कसया पुर गांव में जमीन में दरवाजा लगाने के विवाद को लेकर कुछ दबंग लोगों ने अपने घर की महिलाओं के साथ मिलकर पड़ोस की रहने वाली महिला को जमकर पीटा है, मूरतगंज कसिया की रहने वाली शिफा बानो ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके मकान के बगल में स्थित दबंग पड़ोसी का मकान है उसी के पास स्थित जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर उसे और उसके घरवालों को जमकर पीट दिया, पीड़िता ने पुरे मामले की शिकायत स्थानीय चौकी मूरतगंज में किया है आरोप है कि चौकी प्रभारी ने आरोपियों से सांठगांठ बना ली है और उल्टा पीड़िता के पक्ष को ही डांट फटकार कर मामले को रफा दफा कर दिया, शिकायत किए काफी समय बीत गया है लेकिन अभी तक चौकी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है ।
0 Comments