रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना के ठीक सामने कानपुर की तरफ से आ रही कार के सामने अचानक पिकअप आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पटरी पर खड़ी थ्री व्हीलर गाड़ी से टकरा गई जिससे कार सवार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, बताया जा रहा है कि लखनऊ निवासी डॉक्टर सीमा कानपुर की तरफ से अपने ड्राइवर के साथ मंझनपुर किसी काम से जा रही थी तभी कोखराज थाना के ठीक सामने गलत रोड से आ रही पिकअप को बचाने के चक्कर में कार वहीं पटरी पर खड़ी थ्री व्हीलर लोडर गाड़ी से टकरा गई, जिससे उनका ड्राइवर मुस्तकीम अहमद 31 वर्ष और डॉक्टर सीमा गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल ड्राइवर मुस्तकीम अहमद को गंभीर चोटें आई हैं जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इससे पहले डॉक्टर सीमा मंझनपुर में जुलाई माह तक कार्यरत थी अब उनका ट्रांसफर महोबा जिले में हो गया है ।
0 Comments