Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत चायल में स्वच्छता अभियान बना मजाक, जिम्मेदार खा रहे सार्वजनिक शौचालयों का पैसा...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में सरकार के लाख प्रयास के बाद भी जिम्मेदार अपने हरकतों में सुधार नहीं ला रहे हैं, सरकार स्वच्छ भारत मिशन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को चलाकर लोगों को स्वच्द की ओर अग्रसर कर रही है लेकिन सरकार के कार्यवाहक सरकारी नौकर उन योजनाओं को मटियामेट कर रहे हैं ऐसा ही नजारा नगर पंचायत में देखने को मिल रहा है ।

आपको बतादें कि नगर पंचायत में कई जगह सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है जो सिर्फ दिखावे के लिए बना है, नगर वासियों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत अधिकारी ने मिलकर सार्वजनिक शौचालयों के पैसे को बंदरबांट कर लिया है, वहीं शौचालयों पर मौजूद केयरटेकर हर बिना काम किए ही हर महीने वेतन ले रहा है शौचालयों की स्थिति बद से बदतर हो गई है, नगर पंचायत चायल के वार्ड नंबर 1 में स्थित घूरी बस्ती में बना सार्वजनिक शौचालय बनने से लेकर अब तक शुरू ही नहीं हुआ है ।

शौचालय में लगी सीटें, दरवाजे, खिड़कियां, पानी की टंकी सब चोर उठा ले गए हैं, शौचालय की दीवारें फट कर गिर गई है चारों तरफ घास उगकर जंगल झाड़ी बन गई है, शौचालय में चोरों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है, शौचालय की स्थिति देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिम्मेदार किस तरह से बेलगाम है वह सिर्फ सरकारी धन का बंदरबांट करके अपनी जेब भरने में लगे रहते हैं ।

Post a Comment

0 Comments