रिपोर्ट-राजकुमार
प्रयागराज : जनपद के एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने गुंडों माफियाओं की अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क कराने की कार्यवाही में अहम भूमिका निभाने पर पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, बतादें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में शासन के आदेश पर चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध उनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई चल अचल संपत्तियों के जब्ती करण का विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही कराई जा रही है, जिसके अंतर्गत थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सक्रिय, चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध अत्यधिक परिश्रम, लगन और निष्ठा से रूचि लेकर कार्यवाही करते हुए माफियाओं की अब तक कुल 133 करोड़ रुपए की संपत्ति चिन्हित कर जब्ती करण की कार्यवाही कराई गई है, थानाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देने के दौरान एसएसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती की कार्यशैली की जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है, थाना प्रभारी के उक्त कृत्य अत्यंन्त प्रशंसनीय है आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में भी इसी ऊर्जा एवं तत्परता के साथ अपने पदीय दायित्वों का सम्यक रूप से निर्वाहन करते हुए पुलिस विभाग को गौरवान्वित करते रहेंगे, एसएसपी ने आगे बताया कि इस कार्य करने वाले अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा ।
0 Comments