रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद के चायल तहसील में 5 वे दिन भी चायल के अधिवक्ताओ ने न्यायिक और बैनामा कार्यो से विरक्त रहकर धरना प्रदर्शन कर करते रहे, बतादें कि विगत 1 हफ्ते पूर्व स्टाम्प शुल्क और सर्किल रेट की बढ़ोत्तरी को लेकर नाराजिगी जताते हुए चायल के अधिवक्ताओ ने लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उप निबन्धन चायल का घेराव कर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पूरे तहसील में घूमकर नारेबाजी से विरोध जाहिर किया, वहीं बार के महामंत्री ने बताया की जब तक बढ़ हुए सर्किल रेट को कम नहीं किया जाएगा तबतक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा, हम अधिवक्तागण द्वारा न्यायिक, बैनामा कार्यो पर किसी प्रकार का कोई काम नही किया जाएगा ।
0 Comments